26-31 जुलाई तक तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में 23वीं वुशु जुनियर नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें देश केे हर शहर से आए हुए खिलाडियों नें हिस्सा लिया एवं अपना कौशल दिखाते हुए मैडल जीता । प्रतियोगिता में सतना के खिलाडी भी अपना कौशल दिखाने में पिछे नहीं रहे , सतना वुशु कोच शैलेन्द्र शर्मा के स्टूडेंट आसमी भारती (गोल्ड मैडल) , आशीष सिंह (सिल्वर मैडल) , रविराज प्रताप सिंह एवं आशीष तिवारी (बोंर्ज मैडल) जीत कर सतना वापस लौटे । सतना शहर एवं कोच शैलेन्द्र शर्मा का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों का सतना रेल्वे स्टेशन में कोच शैलेन्द्र शर्मा द्वारा माला पहनाते हुए स्वागत किया गया ।
Advertisements