सीवर लाईन प्रोजेक्ट के भ्रष्टाचार में धंसता सतना शहर

Action Vichar Mission Action Vichar News

सतना शहर बरसात के मौसम में नगर निगम प्रशासन और सीवर लाइन प्रोजेक्ट ठेकेदारों के भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता सा नजर आ रहा है । आठ वर्ष पहले शुरू हुए सीवर लाइन प्रोजेक्ट का कार्य आज तक पुरा नहीं हो पाया है शहर के मोहल्ले की रोड गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं और शहर की मुख्य सडकों का हाल भी बेहाल हो चुका है जगह जगह गड्ढे सडक पर नजर आते हैं, सीवर लाईन के लिए खुदाई करने के बाद सुरक्षा के भी कोई उपाय नगर निगम प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा न किए जाने पर लोग गड्ढे में गिरते नजर आते हैं । सतना शहर औधोगिक क्षेत्र होने के कारण बाहर के ट्रकों का शहर में व्यापारी वर्ग का माल लाने ले जाने के लिए आना लगा रहता है किन्तु सीवर लाईन डालने के लिए सडक खोदने के बाद लिपापोती करने के बाद आए दिन ट्रकों को रोड के गड्ढे में फंसा हुआ देखना आम बात हो चुकी है । शहर के बहोत से वार्ड ऐसे भी हैं जहां सीवर लाईन डालने के लिए खुदाई हो चुकी है पर सडक का निर्माण न होने के वजह से नगर निगम की कचडा गाडी को भी सडक में फंसी हुई देखा जा सकता है । सीवर लाईन के काम में होती देरी भ्रष्टाचार की तस्वीर साफ करती नजर आ रही है । एक्शन विचार डाट काम टीम द्वारा इस विषय पर बाहर से आए ट्रक ड्राइवर एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की ।

एक दो साल से माल लेकर सतना नहीं आना चाहते हैं पर मजबूरी में आना पडता है – गुरूप्रित गील (ट्रक ड्राइवर पंजाब)

हम लोग व्यापारी का माल लेकर बाहर से यहां आते हैं पिछले एक दो साल से सतना आना नहीं चाहते हम लोग पर मजबूरी में आना पडता है,जादातार व्यापारी जो थोक का काम करते हैं उनके गोदाम शहर के अंदर रहते हैं सीवर लाईन के लिए शहर के कई हिस्से खोद दिए गये हैं और रोड भी ठीक से नहीं बनी है इसलिए हम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पडता है सतना आकर ।

सीवर लाईन का काम घटिया तरीके से हो रहा- विरेन्द्र सिंह रजावत (ट्रक ड्राइवर राजस्थान)

हम लोग राजस्थान से माल लेकर यहां आते है और जिस व्यापारी का माल लेकर सतना आते हैं उसका गोदाम शहर के अंदर है इसलिए रात में गाडी खाली करवाना पडता है । सतना में चल रहे सीवर लाईन के काम के वजह से गड्ढे समझ नहीं आते हैं ट्रक लोड होने के वजह से शहर की रोड में धंस जाती हैं और माल वहीं उतरवाना पड जाता है जहां ट्रक फंसी होती है । व्यापारी को भी दिक्कत होती है हम लोगों को भी दिक्कत होती है और ट्रक को बाहर निकलवाने में एक दिन का समय भी बर्बाद होता है । सतना में सीवर लाईन का काम घटिया तरीके से हो रहा है ।

शहर में रह रहे या गांव में समझ नहीं आता – धीरेन्द्र रजक

सतना निवासी धीरेन्द्र रजक कहते हैं सुबह सुबह बरसात के दिनों में घर के बाहर पैर पडते हैं तो लगता है की हम लोग स्मार्ट सिटी सतना में रह रहे या किसी खेत में । बरसात होने की सुचना कई बार मौसम विभाग दे चुका था पर सीवर लाईन के ठेकेदार ने खुदाई करवाना बंद नहीं किया और रोड खेत में बदल गयी । कहीं भी पैदल जाना तो मुश्किल है हर जगह रोड पर गड्ढे हो गये हैं पानी भरा रहता है तो समझ नहीं आता की गड्ढे हैं सडक पर और गिरते गिरते बचते हैं , सीवर लाईन का काम अगर जल्दी पुरा सही तरीके से नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी से स्मार्ट गांव जैसा सतना लगेगा ।

सडक न बन पाने से कचडा गाडी भी फंस जाती है – अभिमन्यु

सतना निवासी अभिमन्यु ने कहा शहर के कई मोहल्ले में काम हुए चार पांच महीने हो चुके हैं पर अभी तक रोड नहीं बन पाई है कचडा गाडी भी सडकों में धंस जाती है तो लोगों का क्या हाल होता होगा बरसात के मौसम में ये नगर निगम प्रशासन कभी नहीं सोचता । रोड में कीचड , पानी भरने से आवाजाही में बहुत सी दिक्कतों होती हैं । आठ साल से चल रहे सीवर लाईन के काम की धीमी गती को देखकर तो यही लगता है की भ्रष्टाचार हो रहा है सीवर लाईन के काम में ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *