सतना- 206 करोड की लागत से 2016 में सीवर लाईन बिछाने के काम की शुरूआत हुई थी, किन्तु 8 वर्ष बाद भी सीवर लाईन का काम अभी तक पुरा नहीं हो पाया है । उल्लेखनीय है की 2016 में जिस कंपनी को सीवर लाईन का काम दिया गया था वो कंपनी सीवर लाईन का काम अधूरा छोडकर चलती बनी | उसके बाद जिस कंपनी को काम दिया गया वो जब मन होता है सीवर लाईन के लिए खुदाई का काम शुरू कर देती है । मौसम विभाग द्वारा मानसून का अलर्ट जारी किए जाने के बाद भी ठेकेदार सीवर लाईन के लिए खुदाई करने से बाज नहीं आया उसका नतीजा शहर के लोग भुगत रहे हैं | शहर में जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं सड़कों का हाल बेहाल चुका है जिस पर चलना दुश्वारियों से कम नहीं है।शहर की सडकों पर मोटर साइकिल वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डाल कर चलना पडता है , पैदल चलने वालों के लिए भी शहर की सडकों पर बरसात के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है ,मोहल्ले की सडकों पर पानी भर जाता है कब उनका पांव गड्ढे में पड जाए और वो मुंह के बल गिर जाएं इनका पता उनको खुद नहीं होता । कहने को तो सतना शहर के लोग स्मार्ट सिटी में रहते हैं | स्मार्टनेस कहीं नहीं दिखती शहर के अंदर । विकास के नाम पर जिस तरह जनता को बेवकूफ़ बनाया जा रहा इस बाबत एक्शन विचार डाट काम टीम नें कुछ लोगों से वार्ता की ।
शहर में रह रहे या गांव में समझ नहीं आता- तरूण दुबे , प्रेम विहार कालोनी
शहर के हर वार्ड में सीवर डालने का काम बहुत धीमी गती से चलने के वजह से सभी को बहुत दिक्कते हो रही हैं आने जाने में और वो भी इस बरसात के मौसम में रोड पर बहुत संभल कर निकलना पडता है । सीवर लाईन डालने के लिए रोड खोद देने के कारण गुड्डे हो गये हैं किचड और मिट्टी डली हुई रोड में पानी भरे रहने के कारण गुड्डे दिखाई नहीं देते हैं कब हादसा हो जाए पता नहीं रहता । रोड का निर्माण न होने और नाली की सफाई समय पर न हो पाने के वजह से बरसात के मौसम में पानी घर में घुस जाता है हम लोगों को की जिंदगी दुभर होकर रह गयी है , शहर में रह रहे या गांव में समझ ही नहीं आता ।
गड्ढों की वजह से सडक पर चलना मुश्किल है- देवेश उपाध्याय
सीवर लाईन के लिए सडक खोद डालने के वजह से जगह जगह गड्ढे हो गये हैं मोटरसाइकिल चलाने में भी बहुत दिक्कत होती है । बरसात के मौसम में रोड में इतना किचड भर जाता है की कब मोटरसाइकिल फिसल जाए कोई भरोसा नहीं , शहर की दशा बहुत दयनीय है नगर निगम प्रशासन सिर्फ उपलब्धि गिनाता है काम नहीं करता है ।
सीवर लाईन का काम बना मुसीबत- शुभम
सतना निवासी शुभम ने कहा की सिवर लाइन का काम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है ,शहर के हर वार्ड की हालत एक जैसी है सीवर लाईन के लिए रोड खोदने के बाद किसी वार्ड में रोड का काम ठीक से नहीं किया गया है सिर्फ लिपा पोती करके काम को सही से करने का दिखावा ठेका कंपनी और नगर निगम द्वारा किया जा रहा है ।
थोडी सी बरसात होने पर रोडो में पानी भर जाता है -आदित्य
शहर में सीवर लाईन डालने के लिए हुई खुदाई और रोड का निर्माण सही तरीके से न होने के वजह से बरसात में रोड पर पानी भर जाता है, पैदल चले या मोटरसाइकिल से चले जान जोखिम में डाल कर चलना पडता है ये सोचकर की कब गड्ढा आ जाएगा और गिर पडेगे । शहर में नगर निगम प्रशासन सिर्फ अच्छे काम का ढोंग करता है काम कोई ठीक से नहीं हो रहा नगर निगम प्रशासन द्वारा । कहने को तो हम लोग स्मार्ट सिटी में रहते है पर सिटी की स्मार्टनेस सिर्फ नगर निगम के कर्मचारियों में देखने मिलती है जो की स्वच्छता के नाम पर घोटाले कर कर के खुद स्मार्ट हो गये है ।