पीजीआई लखनऊ के बिलकुल बगल सरस्वती पुरम कालोनी मे सोसायटी की खाली पड़ी जमीन अघोषित कूड़ा डंपिंग स्थल बन गयी है। जिससे आस पास लोगों को भारी बदबू का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मच्छर मक्खीयों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे संचारी माह और स्वच्छता अभियान जैसे क्रिया कलापों का कोई फायदा नहीं होता है। जबकि अगल बगल होटल, धर्मशालाओं और मेडिकल संबंधित उपयोगी केंद्र हैँ। यहाँ के होटलों और धर्मशालाओं मे ज्यादातर पीजीआई मे दिखाने के लिए आने वाले मरीज और उनके साथ वाले लोग ही रुकते हैँ। जिनका स्वागत गन्दगी के कारण होने वाले मक्खी मच्छर और प्रदूषण से होता है। यह अत्यंत निंदनीय है। कृपया इस मामले को अविलम्ब संज्ञान मे ले उचित कार्यवाही करें। पिक्चर साथ मे संलग्न है। एक्शन विचार डॉट काम ने इस समस्या की शिकायत ड्रिंकिंग वाटर एंड सेनिटेशन मिनिस्ट्री में कर दी है। मंत्रालय ने शिकायत पर उचित कार्यवाही के लिए अनुज कुमार झां मिशन डायरेक्टर उत्तर प्रदेश को उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।
अघोषित कूड़ा डम्पिंग केंद्र बानी सोसायटी की जमीन , लोगों का जीवन मुहाल , पीजीआई के बगल सरस्वतीपुरम कालोनी का मामला
Advertisements