जुलाई महीने के चौथे रविवार को अभिवावकों के सम्मान में पैरेंट्स डे के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है । यह दिन माता पिता और उनके योगदान को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है | समाज को पारिवारिक मूल्यों की महत्त्वपूर्णता को दर्शाता है । माता पिता ईश्वर का वरदान हैं जो बच्चों की हर इच्छा को पुरा करते हैं | बच्चों के संघर्ष में बच्चों के साथ खडे रहते हैं । माता पिता बच्चों को संस्कृति, धार्मिक महत्वपूर्णता, जीवन के परंपरागत मूल्यों की शिक्षा देते हैं | बच्चों को सामाजिक जिम्मेदरियों की समझ देते हैं | उन्हें समाज में योगदान के योग्य बनाते हैं। । पेरेंटस डे के मौके पर कुछ लोगों से एक्शन विचार डॉट काम की टीम ने वार्ता की |
मां सभी के जीवन में महत्वपूर्ण एवं अच्छी दोस्त होती है – विशाल गौरव
माता पिता दोनों ही बच्चों की जिंदगी में महत्वपूर्ण होते हैं पर जादा महत्वपूर्ण मां होती है क्योंकि पिता बच्चों के भविष्य के लिए काम करने के लिए जादातर घरों से बाहर रहना पडता है बच्चे जादा समय अपनी मां के साथ बिताते हैं । मेरी मां मेरी एक अच्छी दोस्त थीं मैं अपनी हर बात अपनी मां से शेयर करता था और जो बात नहीं शेयर कर पाता था वो मुझे देखकर समझ जाती थी की कुछ बात करना चाहता हूं और मुझे बहुत अच्छे से समझाती थी । मां की बहुत याद आती है परिवार अधूरा सा लगता है ।
माता पिता से बचपन की बातें शेयर करते रहें – सर्वेश तिवारी
बच्चे जब बडे हो जाते हैं तब अपने काम के वजह से माता पिता क़े साथ जादा समय नहीं बिता पाते हैं, सभी को जिनके माता पिता उनके साथ हैं रोज घंटे दो घंटे का समय उनके लिए निकालना चाहिए उनके साथ बैठ कर बातें करनी चाहिए अपने बचपन की यादें माता पिता के साथ शेयर करते रहना चाहिए ताकी हर माता पिता को घर में उनकी उपस्थिति और बच्चों का उनके प्रति सम्मान का एहसास उनके अंदर बना रहे ।
माता पिता के परिश्रम से ही मानव के चरित्र का निर्माण होता है – लोचन सिंह
माता पिता का परिश्रम ही मानव जीवन के चरित्र और यश का निर्माण करता है हर मानव का यह कर्तव्य बनता है की वो अपने माता पिता को उनके जीवन भर सुख की अनुभूति करवाता रहे और अपने कर्मों से उनको गर्व महसूस करवाए । जैसे माता पिता के रहने से सभी बच्चे तनावमुक्त रहते हैं वैसे ही बच्चों को भी माता पिता को तनावमुक्त जीवन देना चाहिए