प्रेम विहार कालोनी में गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार होते रहते हैं

Action Vichar Mission

वार्ड नंबर 34 प्रेम विहार कालोनी में गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार होते रहते हैं। एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। लोग परेशान हो चुके हैं। कई बार जिम्मेदार लोगों को बताने के बाद भी सफाई नहीं करवाई जाती है। उल्टे लोगों से कहा जाता है कि गंदगी कहां है ? इतनी गंदगी से क्या फर्क पड़ता है। वार्ड के लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत की जा चुकी है। मगर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से मेहमानों को भी गंदगी देख कर हैरानी होती है। सरकार की स्वच्छता मिशन का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र में गंदगी – कीचड़ और चौक नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोड पर पानी सड़क पर बहने से कीचड़ हो गया है। इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है। आसपास के लोगों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफी दिक्कतें होती हैं। एक्शन विचार डॉट काम की टीम जब इस मुहल्ले में पहुंची तो लोगो का उबार कुछ इस प्रकार था

 

कई दिनों तक झाड़ू नहीं लगती कचरा इधर उधर उडता है – शैलेन्द्र शर्मा

सतना वुशु एसोसिएशन सेकेट्री एवं समाजसेवी शैलेन्द्र शर्मा ने कहा की कई दिनों तक झाड़ू नहीं लगती कचरा इधर उधर उडता है। हफ्ते में चार दिन मुझे उन सफाई कर्मियों को बुलाकर रोड पर झाडू लगवाना पडता है जो प्राइवेट किसी के यहां काम करते हैं । रोड की हालत भी बुरी है बरसात के इस मौसम में रोड पर चलना मुश्किल हो जाता है। कचडा वाली गाडी भी रोज कचडा लेने नहीं आती। अगर अदंर आ भी गयी तो कचडा गाडी की कंडम कंडीशन एवं ओवर लोड कचडा पहले से भरे होने के वजह से खुद धंस जाती हैं । निगम प्रशासन को सफाई एवं रोड निर्माण पर ध्यान देने की जरूरत है हम लोंगों को बहुत दिक्कतें झेलना पड रहा है ।

बरसात के दिनों मे चलना मुश्किल हो जाता है – विनीत

प्रेम विहार कॉलोनी सतना विनीत ने कहा की रोड की हालत बहुत खराब है। बरसात के दिनों मे चलना मुश्किल हो जाता है। सीवर लाईन डालने के लिए सडक खोदने के बाद सडक को लीपापोती करके वापस बना दिया गया। आज तक रोड सीमेंटेड नहीं हुई है। नाली की सफाई नहीं की जाती है। बरसात के दिनों में नाली ओवरफ्लो होने के वजह से नाली का कचडा रोड पर आ जाता है। हम लोग बदबूदार जिंदगी जिने को मजबूर हैं ।

झाडू लगने और कचडा उठाने का कोई टाइम फिक्स नहीं है – लल्ला दुबे

प्रेम विहार कालोनी लल्ला दुबे झाडू लगने और कचडा उठाने का कोई टाइम फिक्स नहीं है। हफ्तों नगर निगम के सफाई कर्मी नजर नहीं आते है। झाडू लगाने आ भी गये तो झाडू लगाने में सिर्फ टालमटोल करते हैं। उनके आने और जाने से कोई खाश फर्क नहीं पड़ता है। कचडा फैले रहने के कारण बदबूदार जिंदगी जिने के लिए मजबूर हैं। फोटो और वीडिओ में तो सिर्फ कचड़ा दिखता है उसकी बदबू भी आ जाये तो लोगों को हमारी तकलीफ का पता चल सकेगा।

पूजा पाठ के लिए मंदिर जाते है तो उन्ही रास्तो से जाना पड़ता – मधुमती मिश्रा

प्रेम विहार कालोनी मधुमती मिश्रा ने कहा की कई कई दिनोंं तक झाडू नहीं लगती है। अगर लग भी गई तो रोड का कचडा समेट कर खाली पडे प्लाटों में डाल दिया जाता है। हफ्तों नहीं उठाया जाता है। उस कचडे से बदबू आने लगती है, तेज हवा चलने पर कचडा उडकर रोड पर ही आता है। जिससे गंदगी फैलती है मोहल्ले की दशा बहुत खराब है। हमलोग जब पूजा पाठ के लिए मंदिर जाते है तो उन्ही रास्तो से जाना पड़ता है। कितने दुःख की बात है।

दस बार कहने पर साफ होती हैं, पर वो भी आधी अधूरी – रूद्रपाल मिश्रा

प्रेम विहार कॉलोनी निवासी रूद्र पाल मिश्रा ने कहा की नाली नगर निगम के कर्मचारीयों को दस बार कहने पर साफ होती हैं, पर वो भी आधी अधूरी। बरसात होने के वजह से नाली का पानी रोड पर आता है। रोड की दशा भी खराब है। पार्षद से कहने पर करवाते हैं कह कर बात टाल दिया जाता है । हर मोहल्ले के लोग नगर निगम में टैक्स देते हैं , हम लोग भी देते हैं। फिर यहां साफ सफाई पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है ?

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *