गंदगी का अम्बार यही है पन्नी लाल चौक की पहचान

Action Vichar Mission

सतना नगर के पन्नी लाल चौक क्षेत्र (वार्ड 41) में गन्दगी का अम्बर लगा है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगो का जीवन मुहाल हो गया है। चारो तरफ गंदगी और दुर्गन्ध ही दुर्गन्ध रहती है। बरसात के दिनों में हालत और गंभीर हो जाती है। नालिया भठ जाती हैं। सड़को पर कूड़े की ढेरियां बन जाती हैं। स्वच्छता अभियान की पोल खुल जाती है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था की यह सच्चाई बहुत दुखद है। लोगो को सफाई व्यवस्था की इस अव्यवस्था के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह लगा कूड़ा-करकट का अंबार स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है।

बिमारियों को निमंत्रण

जगह जगह लगे कूड़े के अम्बार से बिमारियों को निमंत्रण मिल रहा है। मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है। चिकित्सकों का कहना है की गंदगी के कारण हैजा, टाइफाइड, उल्टी, दस्त, कैंसर, पेट में कीड़ें लगना, संक्रमण, मलेरिया, डेंगू, तपेदिक आदि कई तरह की बीमारियाँ फैल सकती है। गंदगी के कारण बहुत सी पेट की बिमारियाँ हो जाती है। लीवर, किडनी आदि की भी समस्याएँ हो जाती है। गंदा पानी लगातार पीने से किडनी के भी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

सेल्फी और खबरों तक सीमित रहता है स्वच्छता अभियान

नगर में स्वच्छता अभियान सेल्फी और ख़बरों तक ही सीमित रहता है। उसके आलावा बुरी तरह फ़ैल है यह अभियान। किसी विशेष अवसरों पर तो स्वच्छता अभियान की तख्तियां लेकर लोग आ जाते हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ स्वच्छता अभियान नहीं सिर्फ दिखावा करना होता है । कई बार तो स्वच्छ स्थान पर ही स्वच्छता का ड्रामा कर फोटो खिचवाते हैं और न्यूज़ बनवा कर कोरम पूरा कर देते हैं।

लोगों में भरी क्रोध

स्वच्छता अभियान की असफलता के कारण लोगो में भारी गुस्सा है। लोग कुछ कर नहीं पते हैं। लेकिन उनका क्रोध बहुत ज्यादा है। दुखद बात यह है की लोगों को यह विश्वास हो चला है की उन्हें अब इन्ही गंदगी के बिच ही जीवन गुजर बसर करना है। जहाँ गंदगी होती है वह नाक पर रुमाल रख लोग आगे निकल जाते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *