इस स्वच्छता अभियान में आपके सहयोग के बिना कामयाबी नहीं मिल सकती है

Action Vichar Mission

सतना ( मप्र ) में महापालिका की अनदेखी के कारण लोगों को भारी गंदगी के बीच जीवन बसर करना पद रहा है। टोटल 46 वार्ड हैं सभी वार्डों का यही हाल है। कूड़ा कई कई दिनों तक पड़ा रहता है। बजबजाते कूड़े के ढेर से बदबू आने लग जाती है। लेकिन कूड़ा नहीं हत्ता है। यदि हटता है तो मनको को टाक पर रखते हुए हटता है। जो कूड़ा हटाने वाले होते है मनमर्जी से आते हैं। और कूड़े को उठाकर मनमर्जी ओवरलोड गाड़ियों में कूड़े इधर उधर बिखेरते हुए लेते जाते हैं।

सोचने वाली बात है की क्या इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी की लोगो के बदबूदार जिंदगी जीनी पड़ जाए। कूड़े के ढेर इस तरह नगर के सभी वार्डों में सड़ते रहेंगे तो कैसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों का भारत बन पायेगा ? महात्मा गाँधी और प्रधानमंत्री के सपनो को पूरा करने के लिए ही एक्शन विचार डॉट कॉम ने मुहिम शुरू की है। जिसके तहत मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश से इस गंदगी भरे माहौल की शिकायत कर दी गयी है। लेकिन हम शिकायत कर के बैठने वाले नहीं है। लगातार इस मुहीम को गति देते रहेंगे। आगे बढ़ते रहेंगे। आपके सहयोग की जरूरत कदम कदम पर पड़ेगी। क्यूंकि यह लड़ाई पूरे नगर वासियों की है। सहयोग में आप सब को इस चर्चा में शामिल होना होगा। जहा भी है आप सभी को प्रचार करना होगा। इस बारे में बात चीत करनी होगी। ताकि मिशन कामयाब हो सके। हम जीत सके की हम स्वच्छ माहौल में जीने के अधिकार को प्राप्त कर सके। हम बता सके की की हम सभी जागरूक नागरिक हैं। हम संविधान में दायरे में रहकर संवैधानिक तरीके से मनमानी करने वाले लोगों को सही मार्ग पर ला सकते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *