मेडिकल प्रतिनिधियों ( एमआर ) के शोषण का मामला प्रबंध निदेशक के पास पहुंचा

Action Vichar Mission

        मेडिकल प्रतिनिधियों के शोषण के खिलाफ की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रबंध निदेशक , यूपी मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लि को उचित कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। बताते चलें की 16 जून को एक्शन विचार डॉट कॉम ने फार्मा कंपनियों द्वारा हो रहे मेडिकल प्रतिनिधि के शोषण के खिलाफ कारपोरेट अफेयर मिनिस्ट्री में शिकायत की थी।

शिकायत में 6 सूत्री मांगपत्र भेजा गया था। कारपोरेट अफेयर मिनिस्ट्री के जॉइंट सिक्रेट्री के लक्ष्मी प्रसाद को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया था। 6 सूत्री ज्ञापन में मांग की गयी थी की सर्वप्रथम फार्मा कम्पनी के तरफ से ऐसा कोई भी कृत्य ना हो जिससे मेडिकल विक्रेताओं की मानवीय गरिमा का हनन हो , मेडिकल प्रतिनिधियों से निश्चित समयानुसार 8 घंटे प्रति दिवस कार्यनीति तय की जाए और सख़्ती से इसका पालन हो, निश्चित समय के बाद प्रतिनिधियों पर किसी भी प्रकार का मानसिक प्रेशर ना हो, यदि किसी कारणवश 8 घंटे से अधिक समय तक कार्य करना पड़े तो उसे उसकी योग्यता के अनुसार ओवर टाइम मनी दी जाए, प्रतिनिधियों के लिए एक सरकारी हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाये। जिसमे वे अपनी शिकायत दर्ज कर सकें और उनकी पहचान गुप्त रखा जाए। शिकायत की जांच कर उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए और यह जॉब गुणवत्ता परख हो, टारगेटबेस व्यवस्था पर रोक लगाई जाए।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *