छत्रपति शिवाजी महाराज की महानता को कम करने के लिए हिन्दू विरोधी नैरेटिव – उदय माहुरकर, पूर्व सूचना आयुक्त

Action Vichar News

छत्रपति शिवाजी महाराज की महानता को कम करने के लिए हिन्दू विरोधी नैरेटिव – उदय माहुरकर, पूर्व सूचना आयुक्त


Action Vichar News

– बाएं से नीरज अत्री, उदय माहुरकर, प्रवीण चतुर्वेदी एवं रमेश शिंदे

छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान सम्राट ही नहीं राष्ट्र-निर्माता भी थे।  उन्होंने दक्षिण गुजरात से तमिलनाडु में जिंजी तक 1600 किलोमीटर तक फैला राज्य बनाकर मुगल शासन के अंत की नींव रखी थी। लेकिन हिन्दू विरोधियों ने उनके महान कार्य को दबा दिया।  उन्हें इतिहास में एक साधारण मराठा योद्धा के रूप में दिखाया गया है । छत्रपति शिवाजी महाराज की महानता को कम किया जा रहा है । यह बाते  ‘सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन’ के संस्थापक, लेखक, इतिहासकार और भारत के पूर्व सूचना आयुक्त श्री. उदय माहुरकर ने कहा । श्री माहुरकर  गोवा के फोंडा में ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ के चौथे दिन श्री विद्याधिराज सभागार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ‘हिन्दू विरोधी नैरेटिव का प्रत्युत्तर’ विषय पर बोल रहे थे । उन्होंने आगे कहा की स्वतंत्रता के बाद हमारे इतिहास को विकृत कर दिया गया।  बहुसंख्यक हिन्दुओं पर मुगलों का महिमामंडन करनेवाला झूठा इतिहास थोपकर हिंदुओं में भ्रम, भेदभाव और हीनता पैदा करने के लिए कई हिन्दू विरोधी नैरेटिव अभी भी रचे जा रहे हैं । इसके विरुद्ध अब हिंदुओं को जागना होगा।  हिन्दू विरोधी नैरेटिव को पहचानना होगा । अध्ययन कर इस हिन्दू विरोधी नैरेटिव का भांडाफोड किया जाना चाहिए। हिन्दू विरोधी नैरेटिव के बारे में बात करते हुए, श्री. माहुरकर ने आगे कहा कि हिन्दुओं को नैरेटिव (झूठे कथानक) की लड़ाई जीतना सीखना होगा । हिन्दू अपने उदारवादी स्वभाव के साथ-साथ संघर्ष करने की वृत्ति की कमी के कारण हमेशा नैरेटिव की लडाई हारते रहे हैं । ये आजादी के समय से स्थिति है । 2002 के गुजरात दंगों से पहले गोधरा में साबरमती ट्रेन में 59 हिन्दू मारे गए थे।  लेकिन कम्युनिस्ट और इस्लामवादी रणनीतिकारों ने कहा कि मा. नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा ने मुस्लिम विरोधी लहर पैदा करने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया । दरअसल, गुजरात हाई कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हो गया कि मुसलमान भीड ने रेलवे के डिब्बे जलाए थे । 

हिन्दू धर्म प्रेम, करुणा और विश्व बंधुत्व का प्रतीक

  इस समय प्राच्यम् के संस्थापक एवं विचारक  प्रवीण चतुवेर्दी ने कहा कि हिन्दू धर्म प्रेम, करुणा और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है । मात्र पूरी दुनिया में उनकी बदनामी की जा रही है । जातिवाद, ब्राह्मणवादी पितृसत्ता जैसे शब्द विशेष रूप से हिन्दू युवाओं के बीच एक-दूसरे के प्रति भ्रम और नफरत बढाने के लिए गढे गए हैं । इन झूठी कहानियों का मुकाबला केवल उनके मिथ्यात्व को उजागर करके ही किया जा सकता है । उदाहरण के लिए, हमारे यहां जाति की कोई अवधारणा नहीं थी, केवल वर्ण था लेकिन अंग्रेजों ने हमें बांटने के लिए जाति व्यवस्था बनाई । इसके अलावा इसे भारत और हिन्दू धर्म, संस्कृति, हजारों वर्षों से जीवन के सभी क्षेत्रों के हिन्दुओं की उपलब्धियों को प्रस्तुत करके हासिल किया जा सकता है ।

विकृत नरेटिव का एक पक्ष यह है की …

   इस अवसर पर विचारक नीरज अत्री ने कहा कि विकृत नरेटिव का एक पक्ष यह है की  कि पूरी तरह विनाश करनेवाले विचारों और गतिविधियों का भी समावेशी अथवा सामाजिक न्याय का  नाम देकर महिमा मंडित किया जा रहा है। इसका सबसे नवीनतम उदाहरण है मानव शरीर को क्षत-विक्षत करनेवाली प्रक्रिया । इस प्रक्रिया को ‘जेंडर रीअफर्मेशन’ के नाम पर युवाओं के समक्ष उनकी अस्थाई दुविधाओं का रामबाण उपाय बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है । यह एक पूर्णतया अवैज्ञानिक पद्धति को उपचार कहकर प्रस्तुत किया जा रहा है । मीडिया का ये दायित्व है कि गहन अध्ययन और शोध करने के उपरान्त ही कथानक का प्रसार प्रचार करे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता  रमेश शिंदे उपस्थित थे ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *