लोकसभा में ‘फिलिस्तीन’ की विजय के नारे लगानेवाले असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता निरस्त करें! – ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में प्रस्ताव

Action Vichar News

लोकसभा में ‘फिलिस्तीन’ की विजय के नारे लगानेवाले असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता निरस्त करें! – ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में प्रस्ताव


Action Vichar News

बाएँ से राजन केशरी, मंजू व्यास, सीता साहू, बालगोपाल साहू, डाॅ. सोहनलाल आर्य, सद्गुरु नीलेश सिंहबाल, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, अधिवक्ता मदनमोहन यादव, अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह एवं विश्वनाथ कुलकर्णी

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में ‘एम.आई.एम.’ के भाग्यनगर के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में  ‘लोकसभा सदस्यता’ की शपथ ग्रहण करते समय ‘जय भीम, जय मीम’, ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे सहित ‘जय फिलिस्तीन का नारा भी लगाया । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 ‘ड’ के अनुसार संसद के किसी भी सदस्य द्वारा अन्य किसी भी देश का समर्थन करना अवैध है।  इसके अनुसार उसकी सदस्यता निरस्त होती है । भारतीय संसद में शपथ ग्रहण करते समय अन्य देशों के प्रति निष्ठा रखना देशद्रोह ह।  यह भारत का अपमान है । इसलिए वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में असदुद्दीन ओवैसी के प्रति तीव्र निषेध व्यक्त किया।  लोकसभा के सभापति एवं केंद्रीय संसदीय कामकाजमंत्री से असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता निरस्त करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया । आज ‘जय फिलिस्तीन’ कहनेवाले कल ‘जय हमास’ और उससे भी आगे जाकर ‘जय पाकिस्तान’ कहने का भी साहस करेगा । इसलिए ओवैसी पर चुनाव लडने के लिए  स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जा।  ऐसी मांग भी इस समय की गई । ‘हर हर महादेव’ के जयघोष में सर्व हिन्दुत्वनिष्ठों ने इसका समर्थन किया । इसके साथ ही लोकसभा में भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण करते समय ‘जय हिन्दू राष्ट्र, जय भारत’ का जयघोष किया ।‘ इस सकारात्मक कृति का हम स्वागत करते हैं’, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने इस अवसर पर कहा ।

काशी विश्वेश्वर मंदिर मुक्ति के लिए संघर्ष करनेवाले अधिवक्ताओं तथा याचिकाकर्ताओं का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सत्कार

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में उत्तरप्रदेश स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की मुक्ति के लिए  कानूनी संघर्ष करनेवाले अधिवक्ताओं तथा याचिकाकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व तथा पूर्वाेत्तर भारत के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने ग्रंथ भेंट किया । श्रीराम मंदिर के उपरांत उत्तरप्रदेश स्थित श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर हिन्दू धर्मियों का सबसे बडा श्रद्धास्थान है । इस संदर्भ में मंदिर मुक्ति के लिए कानूनी रूप से 40  वर्षाें से संघर्ष करनेवाले श्री. सोहन लाल आर्य, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, अधिवक्ता मदन मोहन यादव, अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह सहित माता शृंगारगौरी की पूजा के अधिकार के लिए  याचिका करनेवाली सीता साहू तथा उनका सहयोग करनेवाले उनके पति बाल गोपाल साहू, याचिका करनेवालीं मंजू व्यास इन सभी का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सत्कार किया गया । इस समय उपस्थित धर्मप्रेमियों ने ‘बाबा विश्वनाथ की जय’, ‘नम: पार्वतीपते हर हर महादेव’ के नारे लगाए । 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *