सतना प्रशासन मूकदर्शक, शराबियों के उपद्रव से मुक्ति अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं सतनावासी

Action Vichar Mission


Action Vichar Mission

  सतना महापालिका के सबसे रिहायशी वार्ड एकलव्य नगर में नशेड़ियों के उपद्रव से मुहल्लेवासियों को मुक्ति दिलाने का मिशन एक्शन विचार डॉट काम ने आरम्भ किया है।  हमारे इस मिशन में सतना वासी भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। आपको बताते चले की एकलव्य नगर के सतना सेमरिया मार्ग पर यादव पेट्रोल पम्प के पीछे की खाली पड़ी जमीन नशेड़ियों के शराब पार्टी का अड्डा बन गयी है। जिस कारण आस पास के एरिये मे असुरक्षित माहौल बन गया है। नसेड़ीजन इतने बेखौफ़ हो चले है की लोगों का दरवाजा खटखटा और डोर बेल बजा कर शराब पीने के लिए गिलास और पानी माँगा करते हैँ। कभी कभी चखना भी मांगने लगते है। महिलाओ तथा लड़कियों जीवन नारकीय हो चला है। नशे की अवस्था मे लड़ाई झगड़ा करते है गाली गलौच करते हैँ। यहां की स्थित बहुत दुष्कर हो गयी है। स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। लोग इतना भयभीत हैं की खुल कर इस दुश्वारी की शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है की शराबियों से कौन पन्गा लेगा। एक्शन विचार डॉट काम के ब्यूरो चीफ सावन आस्थाना ने इस मामले से राहत के लिए एक मुहिम शुरू की।  इस मुहिम के उपरान्त की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए  संदीप आस्थाना, डायरेक्टर सीएम हेल्प लाइन को यह शिकायत उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित की गयी है।  एक्शन विचार परिवार और सतना निवासियों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों ने इस घटना का प्रचार प्रसार किया। जागरूक लोगों ने कार्यपालक अधिकारी को मेल करके उचित कार्यवाही करने की मांग भी की गयी है। हमारा यह मिशन समस्या समाप्त होने तक जारी रहेगा। यदि प्रशासन नहीं जगा तो आगे की रणनीत तय की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *