शराब पार्टी का अड्डा बनी सतना सेमरिया मार्ग की खाली पड़ी जमीन
मध्य प्रदेश के सतना जिले के सबसे रिहायशी वार्ड एकलव्य नगर के सतना सेमरिया मार्ग पर यादव पेट्रोल पम्प के पीछे की खाली पड़ी जमीन नशेड़ियों के शराब पार्टी का अड्डा बन गयी है। जिस कारण आस पास के एरिये मे असुरक्षित माहौल बन गया है। नसेड़ीजन इतने बेखौफ़ हो चले है की लोगों का दरवाजा खटखटा और डोर बेल बजा कर शराब पीने के लिए गिलास और पानी माँगा करते हैँ। कभी कभी चखना भी मांगने लगते है। महिलाओ तथा लड़कियों जीवन नारकीय हो चला है। नशे की अवस्था मे लड़ाई झगड़ा करते है गाली गलौच करते हैँ। यहां की स्थित बहुत दुष्कर हो गयी है। स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। लोग इतना भयभीत हैं की खुल कर इस दुश्वारी की शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है की शराबियों से कौन पन्गा लेगा। एक्शन विचार डॉट काम के ब्यूरो चीफ सावन आस्थाना ने इस मामले से राहत के लिए एक मुहीम शुरू की है। हमारी मुहिम के तहत हमलोगों ने चीफ मिनिस्टर मध्य प्रदेश के ऑफिस में शिकायत की है। शिकायत के उपरांत संदीप आस्थाना, डायरेक्टर सीएम हेल्प लाइन को यह शिकायत उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित की गयी है। बहुत से लोगों ने डायरेक्टर को मेल कर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। एक्शन विचार टीम आप सभी से अपील करती है की आप सभी भी पीड़ित पक्ष के सहयोग में आगे आये।
https://actionvichar.com/wp-content/uploads/2024/06/Project-40.mp4