वुशु प्रतियोगिता में इंदौर का परचम , जलबपुर दूसरे तथा ग्वालियर तीसरे स्थान पर , छात्रों का कौशल देख आश्चर्यचकित रह गए लोग
Action Vichar News
/*! elementor – v3.22.0 – 17-06-2024 */
.elementor-widget-image{text-align:center}.elementor-widget-image a{display:inline-block}.elementor-widget-image a img[src$=”.svg”]{width:48px}.elementor-widget-image img{vertical-align:middle;display:inline-block}
25th जूनियर मध्यप्रदेश वुशू चैंपियनशिप इंदौर बच्चों ने अपना परचम लहराया। जबकि जबलपुर को दूसरा तथा ग्वालियर को तीसरा स्थान मिला। 15 जून को आरम्भ हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 500 छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों का कौशल देख लोग हतप्रभ रह गए। बताते चले की इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सतना जिले के मारवाड़ी सदन में किया गया था। जिसका उद्घाटन महापौर सतना योगेश ताम्रकार ने किया था। उन्होंने छात्रों से मुलाकात करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया था।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि व्यवसायी मोती लाल गोयल एवं वुशू एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पं रामवतार त्रिपाठी दीप प्रज्ज्वलित किया । मुख्य अतिथी श्री गोयल ने कहा की बताया कि वुशू खेल के बारे में उनको जानकारी तो थी पर इस खेल कि विस्तृत जानकारी उनको इस आयोजन से प्राप्त हुई। वुशू खेल मार्शल आर्ट , कराटे, बॉक्सिंग जैसे खेलो का एक वर्जन है। इस खेल को सीखने वाले बच्चों , युवाओं, लडकियो को उनकी आत्मरक्षा के गुण सीखने मिलते हैं। लडकियो के लिए इस खेल को सीखना विशेष लाभप्रद रहता है। आत्मरक्षा के साथ साथ पुलिस विभाग, सैन्य विभाग जैसे विभागो के साथ काम करने का अवसर मिलता है । श्री गोयल द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान माता पिता से ये अपील करते हुए कहा गया कि वो अपने बच्चों और लडकियों को यह खेल सीखने के लिए प्रोत्साहित करे ताकि सतना क्षेत्र का नाम भी इस खेल मे रोशन हो सके । इस मौके पर आयोजक शैलेन्द्र शर्मा, वुशु एसोसिएशन मधयप्रदेश सेकेट्री सारिका गुप्ता , प्रमुख आयोजक एवं समाजसेवी पं राजेश दुबे, समाजसेवी मनोज दुबे , पवन चमडिया, मनोज साव, जितेन्द्र शर्मा, प्रभा शर्मा, किरण अग्रवाल सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलों कि वुशू टीम से लगभग 500 लडके और लडकियों ने हिस्सा लिया था सभी ने अपना अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए अतिथि गणों को चौका दिया।
रिपोर्ट सावन आस्थाना , सतना
https://actionvichar.com/wp-content/uploads/2024/06/VID-20240616-WA0002-2.mp4