बीती रात शहर के सबसे रिहायशी एकलव्य नगर वार्ड में सेमरिया मार्ग पर खड़ी कार में अचानक आग लग गयी। मौके पर इस बात की जानकारी यदि फायर ब्रिगेड वालों को न होती तो पूरा मोहल्ला धू धू कर आग की चपेट में आ जात। क्यूंकि मौके से थोड़ी ही दूरी पर पेट्रोल पम्प है। जानकारी के अनुसार विशाल गौरव अपने परिवार के साथ एकलव्य नगर मे रहते हैं। रात्री 2 बजे के समय उन्हें अपने घर के बाहर आग कि लपटे उठती दिखी। बाहर निकल कर देखा तो कार जल रही थी। यह जानकारी भाई विकास को दी। और फोन कर के फायर ब्रिगेड को बुलवाया। फायर बिग्रेड के टाइम से पहोचने के वजह से जल्द ही आग पर काबू पाकर एक कार को बचा लिया गया पर दुसरी कार खाक हो गयी और एक बडा हादसा होते होते टल गया। क्योकि हादसे कि जगह से कुछ मिटर दूर पेट्रोल पंप है। फिलहाल मामला कोलगवां थाने मे पंजीबद्ध कर लिया गया है और पुलिस द्वारा जांच चल रही है ।
सावन अस्थाना , सतना, मध्य प्रदेश