15 जून से होगा प्रदेश स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आरम्भ

Action Vichar News

15 जून से होगा प्रदेश स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आरम्भ


Action Vichar News

  सतना शहर मे प्रदेश स्तरीय वुशु खेल का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 15  जून से आरम्भ होगा।  प्रतियोगिता का आयोजन मारवाड़ी सदन में किया जा रहा है। एक्शन विचार टीम के सावन अस्थाना से विशेष वार्ता के दौरान कार्यक्रम के आयोजक जिला वुशु असोशिएशन के सेक्रेटरी एवं  नेशनल वुशु एसोसिएशन जज शैलेन्द्र शर्मा ने प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत चर्चा की। 

  चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश के सभी जिलो से 500 जूनियर रैंक लडके और लडकिया इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे है । यह कार्यकम दो दिवसीय रहेगा।  इसकि तैयारी भव्य रूप से कि जा रही है इस कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व DGP एवं मध्यप्रदेश वुशु एसोसिएशन अध्यक्ष एनके त्रिपाठी  का आना तय हुआ है।  वुशु खेल के बारे मे शैलेन्द्र शर्मा ने बताया इस खेल कि शुरूआत चीन देश से हुई समयानुसार यह खेल पूरे विश्व मे प्रसिद्धि पा चुका है।  मार्शल आर्ट, कूंगफू का ही एक वर्जन वुशु भी है इसमे युद्ध करने कि कला के साथ साथ आत्मरक्षा कि भी कला सिखाई जाती है जो कि खास लडकियों के लिए बहुत  कारगार होती है।  पुलिस विभाग, सेना जैसे सुरक्षा विभाग के साथ काम करने का अवसर मिलता है । 5 से 10 साल तक के बच्चों को भी वुशु का अभ्यास उनके माता पिता द्वारा करवाना चाहिए इससे बच्चों कि मासपेशियां मजबूत होती हैं।  साथ ही बच्चे अपनी आत्मरक्षा के भी गुण सिखते है ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *