सरकार यदि कोशिश करे तो निश्चित तौर पर किसानो के जीवन में सार्थक परिवर्तन आ जायेगा – ईश्वर चंद, कृषक
आधुनिक खेती में बहुत संभावनाएं छिपी हुई है। सरकार यदि कोशिश करे तो निश्चित तौर पर किसानो के जीवन में सार्थक परिवर्तन आ जायेगा। लोग जो नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। वो लोग किसानी के माध्यम से अच्छी खाशी इनकम कमा सकते हैं। और देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकते हैं। इस प्रकार बेरोजगारी की समस्या दूर होगी ही किसानी को भी महत्त्व मिलेगा। किसानो की दशा सुधरेगी। आत्महत्याएं कम होगी। इस और सार्थक कदम उठाये जाने की जरुरत है।
ईश्वर चंद, कृषक , टांडा , अम्बेडकरनगर
यह बातें एक्शन विचार डॉट काम के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव से बातचीत के दौरान ईश्वर चंद ने कही। इसके मुख्य अंश नीचे दिए लिंक में सुन सकते हैं –
https://www.youtube.com/watch?v=dZ3JZpJryso