प्रचंड गर्मी में पैनिक नहीं होना है सतर्क रहें
Action Vichar Appeal
https://actionvichar.com/wp-content/uploads/2024/06/Project-26.mp4
प्रचंड गर्मी में सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक हो गया है। लेकिन ध्यान रहे पैनिक नहीं होना है। मीडिया में ख़बरें और सोशल मीडिया में पोस्टों का तूफान आएगा। प्रचंड गर्मी की वीभत्स्ता दर्शाने वाले इस तूफ़ान में हम सभी को हिम्मत से काम लेना है। दादी बाबा के घरेलु नुस्खे जो जो शरीर को ठंडा रखे उनका प्रयोग करें। सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की पूरी कोशिश करें। तरबूज , खीरा ककड़ी खाएं। जमकर पानी पियें। बाहर निकलें तो सर पर गमछा रखकर निकालें। अनावश्यक घूमने से बचें। ख़बरों से सीखें लेकिन पैनिक न हों। और यह कोशिश करें की पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। दिक्क्त होने पर चिकित्सक से परामर्श करें। एक्शन विचार डॉट काम के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव का विडिओ ध्यान से सुनें।