दर्जनों पक्षियों की जिंदगी सजा रही है गोयल की छोटी सी बगिया
कई लोग अपने काम में पारंगत होने के साथ साथ बेजुबान जानवर और पक्षियों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें पशु पक्षी और जरूरतमंदों की मदद करने में सुख मिलता है। पक्षियों और जानवरों भोजन के साथ पानी की व्यवस्था भी करते हैं। और ऐसा करने के लिए दुसरो को भी प्रेरित करते हैं। मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिला निवासी शोभित गोयल शेयर मार्किट कारोबारी होने के साथ साथ पक्षियों के सच्चे मित्र बने हुए हैं। इतनी भीषण गर्मी में भी लगातार घर में खुद के बनाये घोषलों में रहने वाले पक्षियों की पूरी चिंता करते हैं। एक्शन विचार टीम के रिपोर्टर सावन अस्थाना जब उनके घर में निर्मित चिड़ियों के घोषलों के पास पहुंचे तो ऐसा था की सभी पक्षी श्री गोयल से कुशल क्षेम की वार्ता क्र रहे हों साथ में चिन चिनाहट की ध्वनि के साथ ख़ुशी इजहार कर रहे हों। श्री गोयल ने पक्षियों का ध्यान रखने के साथ साथ उनके रहने के लिए बगीचों का भी बहुत भव्य निर्माण किया है। उनका मानना है की प्राकृत प्रेमी होकर जीने से बेहतर जीने का कोई ढंग महि है। अपनी बागबानी में दूर दूर से लाये गए पेड़ पौधों को लगाने के साथ साथ उन्हें बेहतर माहौल भी देते हैं ताकि वे सब पौधे ठीक प्रकार से पहल फूल सकें। उनकी छोटी सी बगिया दर्जनों पक्षियों की जिंदगी सजा रही है। गर्मी में उन्हें घर के चारो तरफ पक्षियों के पानी और खाने की भी सुढ़ृड़ व्यवस्था की है।
प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए। जगह कम हो तो थोड़ी जगह में ही लगाएं। इससे खुद को तो अच्छा लगता ही है पर्यावरण संरक्षण भी होता है। मेरे दिन की शुरुआत इन्ही बगीचों से होती है। इनमे रहने वाले बेजुबान पक्षियों की ख़ुशी मुझे और अगल बगल के वातावरण को खुशनुमा बनाती हैं। पक्षियों के बिच अपने बगीचे में समय बिताने से बहुत सुख मिलता है। और काम करने क्षमता भी बढ़ जाती है। सकारात्मक माहौल का निर्माण हो जाता है। इससे बेहतर कुछ भी नहीं है।
शोभित गोयल शेयर मार्किट कारोबारी