प्रतियोगिता के युग में जो गुणवत्ता के मापदंड अपनाएगा वही टिक पायेगा – निश्चल प्रूठी उद्योगपति
Action Vichar Interviews
एक्शन विचार डॉट काम के साथ विशेष वार्ता
हमारे पास सारे क्वालिटी पैरामीटर हैं। कई बार हमे सरकार ने भी पुरस्कार दिए हैं। कई संस्थाओं ने भी हमे ब्रांड ऑफ़ डी ईयर का पुरष्कार दिया है। फार्मा में आज नए चैलेंज आ रहे हैं की अब इंटरनेशनल साड़ी मार्किट इकठ्ठी होती जा रही है। ये प्रतियोगिता का युग है। इसमें जो क्वालिटी के नए नए मापदंडो को अपनाएगा। वही टिक पायेगा। पुरे विश्व का हमारी दवा पर विश्वास है। इसलिए हमारी दवा ज्यादा बिकती है और हमारी जिम्मेदारी भी ज्यादा बनती है। यह इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बदल रही है। पहले दवा की उपलब्धता ही चैलेंज था। अब उपलब्धता के चैलेंज के साथ कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। पहले हम आयात करने वाले लोग थे अब निर्यात करने वाले बन गए हैं।
निश्चल प्रूठी उद्योगपति ( फार्मा इंडस्ट्री )
निश्चल प्रूठी उद्योगपति ( फार्मा इंडस्ट्री ) ने विशेष वार्ता के दौरान यह बातें एक्शन विचार डॉट काम के संपादक राजेश श्रीवास्तव से कही। उन्होंने वार्ता के दौरान फार्मा कंपनी के विभिन्न मुद्दों पर खुल कर बात की। जिसके मुख्य अंश नीचे लिंक में दिए जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=DdQRgJCWpbY&t=30s